पुणे पुलिस की नियंत्रण से वह भाग गया था !
नई देहली – देहली पुलिस के विशेष दल ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज के साथ अन्य दो आतंकवादियों को बंदी बनाया है । पुणे पुलिस के नियंत्रण से शाहनवाज भाग गया था । भाग जाने के पश्चात वह देहली में छिपा हुआ था । शाहनवाज पुणे के गुट का (मॉड्यूल का) आतंकवादी था । उसे पकडने के लिए ३ लाख रुपयों का पारितोषिक भी घोषित किया गया था । व्यवसाय से वह अभियंता है तथा देहली का निवासी है । शाहनवाज के साथ बंदी बनाए गए तीनों आतंकवादियों की जांच चल रही है ।
#Delhi से #ISIS आतंकी शाहनवाज समेत दो अन्य गिरफ्तार, #NIA की लिस्ट में था मोस्ट वॉन्टेडhttps://t.co/M9Ptn8ZzAF
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 2, 2023
पुणे मॉड्यूल प्रकरण में अभी तक एक डॉक्टर के साथ ५ जनों को बंदी बनाया गया है । इस प्रकरण में अभी रिजवान अब्दुल अर्थात हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख अर्थात डायपरवाला तथा तल्हा लियाकत खान को ढूंढा जा रहा है । राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने इन तीनों में से प्रत्येक पर ३ लाख रुपयों का पारितोषिक घोषित किया है ।