२१ वीं सदी एशिया की सदी है !

‘आसियान’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदीजी की भागीदारी

विदेश मंत्री डॉ, एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी

जकार्ता (इंडोनेशिया) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ‘आसियान’ सम्मेलन में कहा कि भारत की दृष्टि से ‘आसियान’ को (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन को) महत्त्वपूर्ण स्थान है । आसियान भारत के ‘एक्ट ईस्ट’ (पूरब के लिए कार्य करें) नीति का मध्यवर्ती स्तंभ है । आज वैश्विक अनिश्चितता के वातावरण में हमारा परस्पर सहयोग बढ रहा है । हमारी भागीदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है । २१ वीं सदी एशिया की सदी है; ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ यह हमारा मंत्र है ।’

उस समय विदेश मंत्री डॉ, एस. जयशंकर भी उपस्थित थे ।