भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव का आरोप !
नई देहली – भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव् ने एक समाचारवाहिनी को दी हुई भेंटवार्ता में आरोप किया कि अमेरिका खुले आम कह रहा है कि ‘भारत एवं रूस के संबंध बिगाडने हैं ।’ आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का यह प्रयत्न हम सफल नहीं होने देंगे ।
#EXCLUSIVE | Russian Ambassador Denis Alipov has lauded India’s impending G20 presidency as a pivotal milestone in the current year, in a resounding show of support ahead of #G20Summit2023 in New Delhi
(Report by @sidhant) @AmbRus_India @AmbRus_India https://t.co/qSXjOFmGj6
— WION (@WIONews) August 30, 2023
डेनिस आगे बोले, ‘रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरभाष कर ‘चंद्रयान-३’की सफलता के लिए अभिनंदन किया है । भारत के साथ अंतरिक्ष में उपक्रम करने की रूस की योजना है । रूस ‘जी-२०’ परिषद में भारत के प्राधान्यक्रम का पूरा समर्थन करता है । अफ्रीकी देशों को ‘जी-२०’ में समावेश करने के निर्णय को रूस पूरा समर्थन देगा । यूक्रेन का सूत्र ‘जी-२०’ में समाविष्ट करने पर निर्माण हुए वाद-विवाद के कारण संयुक्त निवेदन प्रसारित करने में अडचनें आ रही हैं । एक ओर ‘जी-७’ देश हैं, तो दूसरी ओर रूस एवं चीन एकत्र आए हैं । वर्तमान में चर्चा ठप्प हुई दिखाई दे रही है ।