फलक पर ‘जय श्रीराम’ लिखने से विद्यार्थी की मुसलमान शिक्षक ने की पि‌टाई !

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) की घटना : शिक्षक को बनाया बंदी, तो मुख्याध्यापक फरार !

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) – यहां के एक सरकारी विद्यालय में विद्यार्थी ने वर्ग के फलक पर ‘जय श्रीराम’ लिखने से शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को पीटा । इस प्रकरण में आरोपी शिक्षक फारूक अहमद एवं मुख्याध्यापक मुहम्मद हाफीज के विरोध मेें अपराध प्रविष्ट किया गया है । पुलिस ने शिक्षक फारूक को बंदी बनाया है, तो मुख्याध्यापक मुहम्मद हाफीज फरार है । इस घटना की छानबीन के लिए ३ सदस्यीय समिति स्थापन की गई है ।

(सौजन्य : India Today)

संपादकीय भूमिका 

  • हिन्दू शिक्षिका द्वारा मुसलमान विद्यार्थी को अनुशासित करने के लिए हिन्दू विद्यार्थियों द्वारा पिटाई की जाने की घटना पर हंगामा मचानेवाले  निधर्मी राजकीय पक्ष, असदुद्दीन औवैसी जैसे मुसलमान नेता इस घटना के विषय में मौन साध लेते हैं, यह ध्यान रखें !
  • हिन्दुओं के कर से कश्मीर में विकास किया जा रहा है; ऐसे में वहां के धर्मांध मुसलमान हिन्दू के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों करते हैं ? यह समझ लें ! कश्मीर में जिहादी आतंकवाद ३३ वर्षों के उपरांत भी क्यों नष्ट नहीं होता, यह इससे ध्यान में आता है !