बंगाल में पटाखों के कारखाने के विस्फोट में ८ लोगों की मृत्यु

मई माह में पटाखों के अनधिकृत कारखाने में भी हुआ था विस्फोट !

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में उत्तर २४ परगना जिले के नीलगंज में पटाखों के कारखाने में हुए विस्फोट में ८ लोगों की मृत्यु, तो अनेक लोग घायल हुए । मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । विस्फोट के समय कारखाने में अनेक लोग काम कर रहे थे ।

इससे पूर्व मई में इस राज्य में ७ दिनों में ३ विस्फोट हुए थे । उनमें से एक तृणमूल कांग्रेसी नेता के बीरभूम जिले के घर में हुआ था, जिसमें किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी । उससे पूर्व दक्षिण २४ परगना में हुए विस्फोट में ३ लोगों की मृत्यु हुई थी । पूर्व मेदिनीपुर में भी १६ मई को पटाखों के अनधिकृत कारखाने में यह प्रकार हुआ था । इसमें १२ लोगों को अपने प्राण गंवाने पडे थे । (राज्य में पटाखों के अनधिकृत कारखाने चल रहे हैं, यह पुलिस एवं प्रशासन को दिखाई कैसे नहीं देता ? या फिर भ्रष्टाचार के कारण उसे चलते रहने दिया जा रहा है ? – संपादक)