|
माॅस्को – रूस-यूक्रेन युद्ध के विषय पर रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोध में विद्रोह वाले रशिया की ‘वेगनर आर्मी’ इस सरकारी सेवा के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने का समाचार है । २४ अगस्त मास्को से सेंट पीटर्सबर्ग जाने वाला उनका सरकारी जेट विमान कुझेनकिनो गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में प्रिगोजिन सहित ११ लोग मारे जाने की बात कही जा रही है ।
पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले प्रिगोझिन की मौत… प्लेन क्रैश में गई वैगनर चीफ की जान…https://t.co/Pt06IT8RwI
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) August 24, 2023
इस दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है । इस दुर्घटना के विषय में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, वास्तविक रूप से क्या हुआ यह मुझे ज्ञात नहीं; परंतु मुझे इस समाचार से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ ।
Joe Biden 'not surprised' by reports on plane crash involving Prigozhin – video https://t.co/eV1Wt2OA5r
— The Guardian (@guardian) August 24, 2023
रशिया में ऐसी कोई भी बात नहीं होती, जिसके पीछे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं होते ।