मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से १७ श्रमिकों की मृत्यु

आइजॉल (मिजोरम) – मिजोरम में सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से १७ श्रमिकों (मजदूरों) की मृत्यु हो गई । यह घटना सवेरे १० बजे हुई । घटना के समय पुल पर ३५ से ४० श्रमिक काम कर रहे थे । तब यह दुर्घटना हुआ ।

यह पुल कुरुंग नदी पर बनाया जा रहा था, जो बैराबी से सायरंग को जोडनेवाला था । तीसरे एवं चौथे खंबों में ‘गर्डर’ (दो खंबों को जोडनेवाला भाग) ३४१ फुट नीचे गिर गया । सभी श्रमिक इसी गर्डर पर काम कर रहे थे । यह पुल भूमि से लगभग ३४१ फुट की ऊंचाई पर है, अर्थात यह पुल कुतूबमीनार से भी ऊंचा है ।