पाकिस्तान के आत्मघाती आक्रमण में  ‘इस्लामिक स्टेट’ का हाथ !

घटनास्थल

इस्लामाबाद – पाकिस्तान में ३० जुलाई को खैबर पख्तुनख्वा प्रांत स्थित बाजौर में एक राजनीतिक सभा के समय हुए आत्मघाती आक्रमण में अभी तक ४४ जन मृत तथा २०० लोग घायल हुए हैं । प्राथमिक अन्वेषण में इस आत्मघाती आक्रमण में आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ का हाथ है, यह सामने आया है । खार शहर में सत्ताधारी गठबंधन के मित्रपक्ष जमियत उलेमा इस्लाम-फजल की सभा के समय यह आत्मघाती आक्रमण हुआ था ।

इस प्रकरण में पाकिस्तान की पुलिस ने ३ संदिग्धों को नियंत्रण में लिया है तथा उनकी पूछताछ हो रही है । खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पुलिस प्रमुख अख्तर खान ने बताया कि, विस्फोट में  १० किलो विस्फोटक पदार्थों का उपयोग किया गया था । आत्मघाती आक्रमण करनेवाला भीड में सबसे सामने व्यासपीठ के निकट खडा था । इस आक्रमण में जमियत उलेमा इस्लाम-फजल के अनेक नेताओं की मृत्यु हो गई है । बाजौर परिसर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर है एवं वहां तालिबान का प्रभाव माना जाता है । पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के मत में यह आक्रमण देश को दुर्बल बनाने का षड्यंत्र है ।

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढावा दिया । इसलिए उसने जो बोया, वही अब ऊग रहा है, ऐसा किसी को लगे, तो गलत क्या है ?