टोरंटो (कॅनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में यहां के बी.ए.पी.एस. श्री स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन लिए । उन्होंने कॅनाडा दौरे पर आए प. पू. महंत स्वामी महाराज से भेंट की । बी.ए.पी.एस. के संचालक मंडल ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का स्वागत किया । मंदिर के अंदर ट्रूडो ने महंत स्वामी महाराज से भेंट की । उस समय महंत ने फूलों का हार पहना कर ट्रूडो का सत्कार किया । महंत स्वामी महाराज ने प्रधानमंत्री को ‘नाडा छडी’ यह पवित्र धागा भी बांधा । यह धागा एकता और मित्रता के सामयिक मूल्यों का प्रतीक माना जाता है ।
Trudeau Visits Swaminarayan Temple: बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, स्वामीश्री से धर्म पर की चर्चाhttps://t.co/ySnDswq4uX
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) July 16, 2023
मंदिर के पवित्र वातावरण में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सभी कॅनेडियन लोगों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की । वे श्री नीलकंठ वर्णी की अभिषेक विधि में सहभागी हुए । इसके उपरांत उन्होंने सभा मंडप में जाकर भक्त और हितचिंतकों को संबोधित किया । प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बी.ए.पी.एस. मंदिर समुदाय का आभार माना ।
संपादकीय भूमिकाकॅनाडा में खालिस्तानवादियों द्वारा वहां के मंदिरों पर, साथ ही हिन्दुओं पर आक्रमण किए जाते हैं । ट्रूडो इन खालिस्तानवादियों का समर्थन करते हैं । इस कारण ट्रूडो द्वारा हिन्दू मंदिर में दर्शन लेना यह दिखावा है ! कॅनाडा के हिन्दू समुदाय के मत पाने के लिए ऐसे काम करने वाले ट्रूडो को वहां के हिन्दुओं द्वारा सबक सिखाया जाना आवश्यक ! |