एक सांसद घायल
पाटलीपुत्र (बिहार) – भाजपा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भ्रष्टाचार के प्रकरण में आने से, उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन आयोजित किया था । जब ये प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर जाने लगे, तब उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उनपर लाठी प्रहार कर दिया, जिसमें विजय कुमार सिंह घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, किंतु उनकी मृत्यु हो गई । विजय कुमार सिंह जहानाबाद में भाजपा के महामंत्री थे । उनके सिर पर लाठी मारने से वे घायल हो गए थे । इस लाठी प्रहार में भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी घायल हुए हैं । पुलिस ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी को बंदी बनाया है ।
Complete chaos breaks out in Patna after BJP workers hold a massive protest against Tejashwi Yadav in land for jobs scam. Republic brings shocking #LIVE visuals from Bihar's Patna.#Bihar #BJP #TejashwiYadav #RJD #Patna #LandForJobsScam
WATCH #LIVE here-… pic.twitter.com/5hjA88eTjk
— Republic (@republic) July 13, 2023
संपादकीय भूमिकाक्या यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था ? यदि नहीं, तो पुलिस ने एक नेता के मरने तक लाठी प्रहार क्यों किया ? पुलिस पर भी सदोष हत्या का अभियोग पंजीकृत हो ! |