सैन फ्रान्सिस्को (अमेरिका) के भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानियों का आक्रमण !

मार्च में भी किया था आक्रमण !

सैन फ्रान्सिस्को (अमेरिका) – यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने आक्रमण कर आगजनी की । यह जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल ने तुरंत आग को नियंत्रित किया । सौभाग्य से इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है । मार्च २०२३ में भी खालिस्तानियों ने इसी दूतावास पर आक्रमण किया था । अब दोबारा इस पर आक्रमण किया गया है । इसलिए संताप व्यक्त किया जा रहा है ।

इस प्रकरण में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा ‘सैन फ्रान्सिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोडफोड एवं आगजनी करने का प्रयास किया गया है । इसका अमेरिका तीव्र निषेध करती है । अमेरिका में विदेशी दूतावासों में तोडफोड एवं हिंसा करना अपराध है’ । (अमेरिका को बडबोलेपन की अपेक्षा संबंधित खालिस्तानियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे वे पुनः इस प्रकार का कृत्य करने का साहस न कर सकें ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

शक्तिशाली अमेरिका में भारतीय दूतावास पर पुनः पुनः आक्रमण किया जाता है, यह अमेरिका के लिए लज्जाजनक ! भारत को भारतीय संपत्ति की रक्षा के लिए अमेरिका पर दबाव डालना आवश्यक है !