४ दिनों से लापता थी पनडुब्बी !
नई देहली – अटलांटिक महासागर में ११२ वर्ष पूर्व डूबे विशालकाय टायटेनिक जहाज के अवशेष देखने के लिए समुद्र की गहराई में गई पनडुब्बी के सभी ५ लोगों की मृत्यु हो गई है । इस पनडुब्बी में ९६ घंटे तक ऑक्सीजन की व्यवस्था थी । ४ दिनों से यह पनडुब्बी लापता थी । उसे अभी भी नहीं ढूंढा जा सका है । ४ दिनों के उपरांत इस पनडुब्बी के लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने की जानकारी ‘ओशियनगेट’ इस कंपनी ने दी है । इस कंपनी के द्वारा यह पनडुब्बी चलाई जा रही थी ।
टाइटैनिक का मलबा देखने गए 5 अरबपतियों की मौत, क्यों नाकाम रही बचाने की कोशिश#TitanicSubmarine #America #Worldhttps://t.co/eS6dpRQtuj
— ABP News (@ABPNews) June 23, 2023
‘राॅयटर्स’ इस समाचार संस्था द्वारा दी जानकारी के अनुसार खोज के लिए गए दल को टाइटेनिक के समीप लापता पनडुब्बी के अवशेष मिले हैं । इस पनडुब्बी में चालक, ब्रिटिश नागरिक, धनवान पाकिस्तानी परिवार के २ सदस्य और अन्य यात्री का समावेश था । ये सभी लोग अरबपति थे । टायटेनिक के अवशेषों तक पहुंचना, वहां घूमना और वापस आना, इन सभी के लिए ८ घंटे लगते हैं ।