अमेरिका की ‘जीई एरोस्पेस’ तथा ‘हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स’ प्रतिष्ठान के मध्य समझौता !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके अमेरिकी यात्राके समय दोनों देशोंके मध्य सुरक्षासे संबंधित महत्वपूर्ण समझौता हुआ । अमेरिकाके ‘जीई एरोस्पेस’ और भारतके ‘हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड’ के मध्य २२ जून को यह समझौता हुआ । इसके अंतर्गत भारतीय वायुसेना तथा नौसेना के लिए युद्धक विमानोंके इंजिन अब भारत में बनाए जाएंगे ।

इसमें ‘एफ ४१४’ इंजिनका समावेश है । यह इंजिन भारतीय वायुसेनाके विमान ‘एम्.के.२’ का मुख्य घटक है । ‘जीई एरोस्पेस’ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच. लॉरेंस कल्प जूनियरने कहा, ‘‘इस समझौतेसे दोनों देशोंके मध्य आर्थिक आदान-प्रदान को गति मिलेगी । प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्राध्यक्ष बायडेन का सपना था कि दोनों देशोंके मध्य निकटता बढ़े । इस समझौतेके कारण उनके इस स्वप्नको साकार होने में सहायता होगी ।’’