‘औरंगजेब ने हिन्दुओं पर अनगिनत अत्याचार किए । मंदिर तोडे और मस्जिदें बनाईं । औरंगजेब द्वारा गिराए गए मंदिर अपने श्रद्धास्थान हैं । वे सभी मंदिर न्यायालयीन लढाई द्वारा, आंदोलन कर अथवा समय आने पर वीरगति को प्राप्त कर भी पुनर्स्थापित किए बिना नहीं रहेंगे । अपनी भावी पीढी को हमें राष्ट्राभिमान एवं हिन्दू धर्म की सीख देनी चाहिए । भारत में रहना है, तो ‘भारत माता की जय’ कहना ही होगा । भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक हिन्दुत्वनिष्ठ को अपने क्षेत्र में जनजागृति करनी चाहिए । उसके लिए समय देना होगा । ऐसा करने से ही सभी हिन्दुओं में हिन्दू राष्ट्र की भावना निर्माण होगी । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के लिए हमारे लहु में हिन्दुत्व होना चाहिए । हिन्दुओं को निश्चित कर लेना चाहिए कि जो राजकीय पक्ष भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करेगा, उसी पक्ष को वर्ष २०२४ में मतदान करेंगे’, ऐसे उद्गार व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीतसिंह बग्गा ने किए । वे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के तृतीय दिन (१८.६.२०२३ को) बोल रहे थे ।