नोएडा (उत्तर प्रदेश) – यहां सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के कारण जे.आय.आय.एम.एस. महाविद्यालय के छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों और वहां के सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें १५ विद्यार्थी घायल हुए हैं । उपचार के लिए उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । ४ जून को देर रात यह घटना घटी ।
Greater Noida: सिगरेट पीने को लेकर JIIMS कॉलेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल#GreaterNoida #JIIMS #SecurityGuards https://t.co/vicdKbrcIh
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 5, 2023
एक विद्यार्थी सिगरेट पी रहा था । यह देखकर वहां के सुरक्षाकर्मी ने उसे ऐसा करने से रोका । इस पर दोनों में पहले कहासुनी हुई, पश्चात मारपीट हुई । उस समय वहां और विद्यार्थी भी आ गए । यह देखकर सुरक्षाकर्मी ने भी अपने पांच साथियों को बुला लिया । तब विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई । इस घटना में पुलिस ने ३३ लोगों को बंदी बनाया है । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध आरोप पंजीबद्ध कराया है । इस घटना में आगेकी जांच पुलिस कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाअबतक की किसी भी सरकार ने सिगरेट पर प्रतिबंध नहीं लगाया, जिसका यह परिणाम है ! |