उत्तर प्रदेश में सिगरेट पीने को लेकर विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट !

बंदी बनाए गए आरोपी

नोएडा (उत्तर प्रदेश) – यहां सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के कारण जे.आय.आय.एम.एस. महाविद्यालय के छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों और वहां के सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें १५ विद्यार्थी घायल हुए हैं । उपचार के लिए उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । ४ जून को देर रात यह घटना घटी ।

एक विद्यार्थी सिगरेट पी रहा था । यह देखकर वहां के सुरक्षाकर्मी ने उसे ऐसा करने से रोका । इस पर दोनों में पहले कहासुनी हुई, पश्चात मारपीट हुई । उस समय वहां और विद्यार्थी भी आ गए । यह देखकर सुरक्षाकर्मी ने भी अपने पांच साथियों को बुला लिया । तब विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई । इस घटना में पुलिस ने ३३ लोगों को बंदी बनाया है । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध आरोप पंजीबद्ध कराया है । इस घटना में आगेकी जांच पुलिस कर रही है ।

संपादकीय भूमिका

अबतक की किसी भी सरकार ने सिगरेट पर प्रतिबंध नहीं लगाया, जिसका यह परिणाम है !