ओआहिगोया – पश्चिम अफ्रिका के बुर्किना फासो देश में प्रतिदिन बडी संख्या में लोगों को मारा जा रहा है । हाल ही में ६० नागरिकों की हत्या का समाचार सामने आया है । हत्या करनेवाले संदिग्धों ने सेना का गणवेश पहना था । इससे पूर्व १५ अप्रैल २०२३ को संदिग्ध जिहादी आतंकियों ने ४० लोगों की हत्या की थी ।
बुर्किना फासो में गत वर्ष सेना द्वारा दो बार सत्ता पलट किया गया था; परंतु उसके पश्चात भी देश में हिंसा आरंभ है । इस प्रदेश में वर्ष २०१२ में माली से अशांति आरंभ हुई । जब यहां के जिहादी आतंकियों ने तुआरेग अलगाववादियों का अपहरण किया था । उसके उपरांत ही पडोसी बुर्किना फासो एवं नाइजर देशों में हिंसा फैल गई । इसमें अबतक सहस्रों लोग मारे गए हैं, तो २५ लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए है ।
60 killed in Burkina Faso 'by men in army uniform'https://t.co/E1NrxCfcim pic.twitter.com/BnxNiiYENR
— Nation Africa (@NationAfrica) April 24, 2023