यमन की राजधानी साना में आर्थिक सहायता वितरण के समय मची भगदड में ८५ लोगों की मौत, १०० घायल

भीड को नियंत्रित करने के लिए सेना द्वारा हवा में गोलीबारी करने से हुई यह घटना !

घटनास्थल

साना (यमन) – खाडी देशों में से एक यमन की राजधानी साना में आर्थिक सहायता वितरण के समय मची भगदड में ८५ लोग मारे गए और १०० से अधिक घायल हुए । यहां जमा हुई भीड को नियंत्रित करने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलीबारी की । इस गोलीबारी से बिजली के तारों को विस्फोट हुआ । उसकी आवाज से लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे और इससे भगदड मच गई ।

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन की सहायता के बिना स्थानीय व्यापारियों द्वारा आयोजित किया गया था । इसमें बडी संख्या में निर्धन नागरिक सम्मिलित हुए थे । कार्यक्रम के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।