भीड को नियंत्रित करने के लिए सेना द्वारा हवा में गोलीबारी करने से हुई यह घटना !
साना (यमन) – खाडी देशों में से एक यमन की राजधानी साना में आर्थिक सहायता वितरण के समय मची भगदड में ८५ लोग मारे गए और १०० से अधिक घायल हुए । यहां जमा हुई भीड को नियंत्रित करने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलीबारी की । इस गोलीबारी से बिजली के तारों को विस्फोट हुआ । उसकी आवाज से लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे और इससे भगदड मच गई ।
यमन की राजधानी में एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान भगदड़, 85 लोगों की मौत, कई घायल.#YemenStampede #SanaaStampede #Zakat @_poojaLive pic.twitter.com/4xoedUpWNZ
— News18 India (@News18India) April 20, 2023
गृह मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन की सहायता के बिना स्थानीय व्यापारियों द्वारा आयोजित किया गया था । इसमें बडी संख्या में निर्धन नागरिक सम्मिलित हुए थे । कार्यक्रम के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।