‘मैनचेस्टर मैराथन’ प्रतियोगिता में साडी पहनकर ४२.५ किमी दौडी भारतीय महिला !

मधुस्मिता जेन दास

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय वंश की एक महिला द्वारा संबलपुरी साडी पहनकर मैराथन प्रतियोगिता में दौडने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । इस महिला का नाम मधुस्मिता जेन दास है और इन्होंने  १६ अप्रैल को मैनचेस्टर में ४२.५ किमी की ‘मैनचेस्टर मैराथन’ प्रतियोगिता ४ घंटे ५० मिनट में पूर्ण की । यह यूनाइटेड किंगडम की दूसरी सबसे बडी मैराथन प्रतियोगिता है ।

१. साडी पहने हुए ४० वर्षीय मधुस्मिता का प्रतियोगिता में दौड़ने का वीडियो ‘फ्रेंडस ऑफ इंडिया सोसायटी इंटरनेशनल यूके’ इस संगठन ने ट्वीट किया है ।

२. मधुस्मिता ने पूरे विश्व में अनेक ‘मैराथन’ और ‘अल्ट्रा मैरॉथन’ प्रतियोगिता में सहभाग लिया है ।

३. मधुस्मिता के वीडियो पर एक व्यक्ति ने ‘हमें अपनी संस्कृति इस प्रकार से विश्व को दिखानी चाहिए । जो विदेशी पोशाक परिधान करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें कृपया मधुस्मिता से सीखना चाहिए’, ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।