पाटलिपुत्र (बिहार) में बालू माफियों द्वारा सरकारी अधिकारियों पर आक्रमण !

ट्रक की जांच की जाने के क्रोधवश आक्रमण : ४४ लोगों को बनाया बंदी !

सरकारी अधिकारियों पर आक्रमण करते हुएं बालू माफिया

पाटलिपुत्र (बिहार) – यहां बालू माफिया और उनके सहयाेगियों ने १७ अप्रैल को सरकारी अधिकारियों पर आक्रमण किया । इसमें खदान अधिकारी, साथ ही महिला खदान निरीक्षक का पीछा किया गया ।

इसलिए वे भागने लगे। इसमें महिला निरीक्षक को माफिया ने पकडा और बहुत पीटा । इस मारपीट में २ अधिकारी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए रूग्णालय में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने इस प्रकरण में ४४ लोगों को बंदी बनाया है । मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है ।

घटना १७ अप्रैल को दोपहर लगभग २ बजे परेव गांव में हुई । अतिरिक्त बालू ले जाने की जानकारी मिलने पर खदान विभाग का एक पथक ट्रक का निरीक्षण करने पहुंचा । तब ट्रक चालकों से उनकी कहासुनी हुई और इन चालकों ने उन पर पथराव शुरू किया। इसलिए जब पथक के अधिकारी दौडने लगे तो उनका पीछा कर उनको पीटा । इस समय १५० ट्रक पकडे गए थे; किंतु इस आक्रमण के पश्चात माफिया द्वारा वे छुडवा लिए गए |

संपादकीय भूमिका 

यह इस बात का निर्देशक है कि बिहार एक बार फिर जंगलराज की ओर बढ रहा है । यह स्थिति सरकार और पुलिस के लिए लज्जाजनक !