नई देहली – ‘न्यूजवीक’ नियतकालिक के वृत्त के अनुसार एक पालतु श्वान को मदिरा का व्यसन था एवं उपचार से वह व्यसन मुक्त हो गया । यह विश्व का प्रथम श्वान है । ‘प्राणी कल्याण चैरिटी’ के फेसबुक पृष्ठ पर इसकी जानकारी दी गई है ।
(सौजन्य: Aaj Ki Khabar | आज की ख़बर)
‘कोको’ नामक २ वर्षीय लॅब्राडोर जाति के श्वान के मालिक को मदिरा का व्यसन था । मालिक के मदिरा पी कर सो जाने के उपरांत कोको उनके गिलास की शेष मदिरा पीता था । उसे भी मदिरा का व्यसन लग गया । मालिक की मृत्यु के उपरांत कोको एवं अन्य एक श्वान, इन दोनों को ब्रिटेन के निकट डेवन के वुडसाई एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट के पास सौंपा गया । मदिरा के आधिक्य से वे दोनों बहुत बीमार थे । उपचार के समय दूसरे श्वान की मृत्यु हो गई, परंतु कोको को उपचार के समय मिरगी आने लगी । उसे संकट से बाहर निकालने के लिए ४ सप्ताह तक बेसुध रखना पडा । अब कोको ठीक हो रहा है एवं वह सामान्य श्वान की भांति बर्ताव कर रहा है ।
संपादकीय भूमिकायदि कोई कहे ‘अब मनुष्य को श्वान से सीखना चाहिए’, तो वह चूक न होगी ! |