भोपाल – विवादित वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कदम उठाएगी, ऐसी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की । इस अवसर पर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश की भूमि धार्मिक और आध्यात्मिक महत्त्व रखती है’ । देवकीनंदन ठाकुर ने कार्यक्रम में कहा था कि, ‘विवादित वेब सीरीज, समाज को संस्कृति से दूर ले जा रही है इस कारण ऐसी वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है’ । इसके उपरांत चौहान ने उपर्युक्त आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में ठाकुर ने आधुनिक शिक्षा पद्धति पर भी प्रश्न उठाए ।
Madhya Pradesh govt to take steps to ban 'objectionable web series': CM Shivraj Singh Chouhan
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2023
संपादकीय भूमिकावेब सीरीज के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नियमावली प्रसारित की है; परंतु उसे अनदेखा किया गया है । एक-एक राज्य द्वारा उसे प्रतिबंधित करने के स्थान पर केंद्र को इसके विरुद्ध कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है । |