बेलारूस में रूस द्वारा हथियार नियुक्ति पर फ्रांस का आवाहन !
मॉस्को (रूस ) – वर्तमान में फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्यूअल मैक्रॉन चीन की यात्रा पर हैं । वहां पत्रकार परिषद में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन के युद्ध में हथियार अलग रखने चाहिए । ’रूस द्वारा अपने पडोसी मित्र देश बेलारूस में हथियार नियुक्त करने की घोषणा की पृष्ठभूमि पर मैक्रॉन ने यह टिप्पणी की ।
In Beijing, France's Macron urged China's Xi to reason with Russia's Putin to end the war in Ukraine and stop the spread of nuclear weapons. pic.twitter.com/VXaPbsKuSl
— TaiwanPlus (@taiwanplusnews) April 6, 2023
रूस ने उसे प्रत्युत्तर दिए हैं । रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा ऐसा मानना उचित है कि पैरिस की यह मांग वॉशिंग्टन के लिए है ?’ इसके साथ जखारोवा ने दो छायाचित्र प्रसारित किए हैं, जिसमें अमेरिका द्वारा पूरे यूरोप में हथियार नियुक्त किए जाने के छायाचित्र हैं तथा ६ देशों के नाम भी दिए हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि यहां अमेरिका ने ‘यूएस बी६१’ हथियार नियुक्त किए हैं ।