ओटीटी पर दिखाए जानेवाले अश्लील दृश्य, नग्नता, गाली-गलौज बंद होने चाहिए ! – सलमान खान, अभिनेता

अभिनेता सलमान खान

मुंबई – मुझे वास्तव में ऐसे लगता है कि ‘ओटीटी’ (चलचित्र आदि देखने का ऑनलाइन माध्यम) पर कुछ अंकुश लगना चाहिए । इसमें दिखाए जानेवाले अश्लील दृश्य, नग्नता, गाली-गलौज बंद होनी चाहिए । आजकल १५-१६ वर्षीय किशोर-किशोरियां भी इसे देखती हैं । क्या आपको अच्छा लगेगा जब एक १६ वर्ष की लडकी पढाई के नाम पर मोबाइल पर ये सब देखती है ? ओटीटी पर आनेवाली प्रत्येक बात की जांच – पडताल की जानी चाहिए । अभिनेता सलमान खान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कंटेंट (आशय) जितना स्वच्छ होगा, लोग उतना ही उसे देखेंगे ।

कुछ समय पहले चलचित्रों (फिल्मों) में भी इसप्रकार देखने मिलता था, परंतु अब इसकी मात्रा कुछ अल्प हुई है । हम भारत में रहते हैं, हमें अपनी मर्याादाएं ध्यान में आनी चाहिए । अब धीरे-धीरे लोग अच्छे ‘कंटेंट’ की ओर मुड रहे हैं, जो अच्छी बात है।

संपादकीय भूमिका

खान द्वारा दिया गया वक्तव्य उचित है; किंतु वे यह भी बताएं कि क्या वे इसे रोकने हेतु पहल करेंगे !