देशभर में हनुमान जयंती उत्साह से मनाई गई !

देहली, बिहार और बंगाल में पुलिस व्यवस्था में निकाली गई शोभायात्राएं !

पुलिस व्यवस्था में निकाली गई शोभायात्राएं

नई देहली – देशभर में हनुमान जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई । अयोध्या के प्राचीन हनुमानगढी में साधु संतों की उपस्थिति में हनुमान जयंती मनाई गई । इस अवसर पर देशभर में शोभायात्राएं भी निकाली गई । श्रीरामनवमी की शोभायात्राओं पर धर्मांध मुसलमानों द्वारा किए गए आक्रमणों की पृष्ठभूमि पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की शोभायात्राओं के लिए पुलिस व्यवस्था रखने की सूचना किए जाने के उपरांत सभी ओर कडी व्यवस्था रखी गई थी ।

पिछले वर्ष देहली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर मस्जिद से पत्थर फेंके जाने के कारण यहां भी पुलिस ने अनेक शर्तों के साथ शोभायात्रा को अनुमति दी थी । (पत्थर फेंकने वालों को रोकने के स्थान पर हिन्दुओं की शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाने वाली पुलिस ! – संपादक) बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बल की देखरेख में शोभायात्राएं निकाली गईं । हुगली में हुए दंगे की पृष्ठभूमि पर पुलिस ने १ दिन पूर्व ध्वज संचालन किया था ।

(सौजन्य : India Today)

संपादकीय भूमिका 

केवल हिन्दुओं की धार्मिक शोभायात्राएं हिंसा की छाया में निकालनी पड़ती हैं, यह स्थिति हिन्दूराष्ट्र को अपरिहार्य करती है !