भारत के राष्ट्रध्वज को उतारने का प्रयास सहन नहीं किया जाएगा ! – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

यह संदेश केवल उन तथाकथित खालिस्तानियों को ही नहीं, तो ब्रिटेन के लिए भी है – डॉ. एस. जयशंकर

धारवाड (कर्नाटक) – लंदन में हुई घटना (खालिस्तानियों द्वारा दूतावास पर आक्रमण किए जाने का प्रकरण) नम्रता से आचरण करने के दिन अब इतिहास में समा गए।  यह वह भारत नहीं, जो कोई हमारे तिरंगे को नीचे उतारने के प्रयास को सहन करेगा । यह संदेश केवल उन तथाकथित खालिस्तानियों को ही नहीं, तो ब्रिटेन के लिए भी है । वह हमारा तिरंगा है और यदि कोई उसका अपमान करने का प्रयास करेगा, तो हम उसका करारा उत्तर देंगे, ऐसे शब्दों में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिटेन को सुनाया है । यहां भाजपा की ओर से आयोजित एक चर्चा सत्र में वे बोल रहे थे । लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायुक्त पर लगे तिरंगे ध्वज को निकालने का प्रयास किया था । इस विषय पर उनसे पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते समय वह बोल रहे थे ।

डॉ. एस. जयशंकर ने आगे कहा कि, जब हम विदेश में अपने देश का दूतावास स्थापित करते हैं, हमारे राजनीतिक अधिकारी उनका कर्तव्य वहां निभाते हैं, तो उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने का पूर्ण दायित्व उस देश का ही होता है । इस विषय में हमारे मन में तिलमात्र संदेह नही; कारण हम भी यहां अनेक विदेशी दूतावासों को सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं ।

(सौजन्य : TIMES NOW)

यदि उन्होंने हमारे दूतावास को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई, यदि उन्होंने यह सब गंभीरता से नहीं लिया, यदि ऐसी घटना वहां हुई होगी, तो भारत की ओर से भी उन्हें उत्तर दिया जाएगा, ऐसी धमकी डॉ. एस. जयशंकर ने दी ।