भारतीय सीमा पर चीन के उपद्रव से भारत की सहायता करनी चाहिए !

अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष के उप सहायक की अपील !

अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष के उप सहायक कर्ट कैम्पबेल

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – भारत-चीन सीमा पर चीनी घुसपैठ के साथ संघर्ष बढ गया है । इसलिए बडा संघर्ष होने का भय है । अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष के उप सहायक एवं समन्वयक कर्ट कैम्पबेल ने कहा, ‘अमेरिका को भारत की सहायता करनी चाहिए !’ ऐसा वे एक परिसंवाद में कह रहे थे ।

कर्ट कैम्पबेल कहते हैं, चीन वर्ष २०२० से पूर्व लद्दाख के प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर एकतरफा बदलाव करने का प्रयत्न कर रहा है । उसका यह उपद्रव शांति के लिए गंभीर संकट है । भारत के मित्र देश एवं भागीदार इस विषय को लेकर अत्यंत चिंतित हैं ।