वर्ष २०३० तक २ ट्रिलियन डॉलर का (१६४ लाख करोड़ रुपयों के) निर्यात का लक्ष्य !

नई विदेश व्यापार नीति २०२३ की घोषणा !


नई देेहली – केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने नई विदेश व्यापार नीति २०२३ की ३१ मार्च के दिन घोषणा की । इसके अंतर्गत वर्ष २०३० तक भारत का उत्पादन और सेवा २ ट्रिलियन डॉलर तक (१६४ लाख करोड रुपए तक) निर्यात करने का ध्येय रखा गया है । १ अप्रैल, २०२३ से इस योजना का प्रारंभ होगा । सरकार अनेक देशों तक पहुंचकर व्यापार को बड़ी मात्रा में बढाने के लिए गति से प्रयासरत रहेगी ।विदेश मंत्रालय ने भी व्यापार, तकनीकी और पर्यटन की वृद्धि के लिए संपूर्ण सहयोग दिखाया है, ऐसी जानकारी गोयल ने दी ।

विदेश व्यापार महासचालनालय के प्रमुख संतोष सारंगी ने बताया कि, आने वाले आर्थिक वर्ष में ७६० बिलियन डॉलर का (६२ लाख करोड रुपए का) आयात करने का निर्धारित किया गया है । वर्ष २०२२ – २३ , इस वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा ६७६ बिलियन डॉलर का (५५ लाख करोड रुपए का) था ।