इससे पूर्व कराची में इसी माह हुई थी एक अन्य हिन्दू डॉक्टर की हत्या !
कराची (पाकिस्तान) – ३० मार्च को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर नेत्र विशेषज्ञ हिन्दू डॉक्टर बिरबल जेनानी की हत्या कर दी । जेनानी कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ संचालक पद पर नियुक्त रह चुके थे । पुलिस ने इस घटना को ‘लक्ष्यित हिंसा’ (टार्गेटेड किलिंग) कहा है ।
A Hindu doctor shot dead by anonymous assailants in another targeted killing in Pakistan, second such incident in one monthhttps://t.co/B8Lv6vvayM
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 31, 2023
१. डॉ. जेनानी अपने सहायक डॉक्टरर्स के साथ रामास्वामी क्षेत्र से गुलशन-ए-इकबाल में स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बंधूकधारी ने उनके वाहन पर गोलीबारी आरंभ कर दी । गोलियां लगने पर वाहन से उनका नियंत्रण छूट गया तथा गाडी भीत से जा टकराई । घटनास्थल पर ही डॉ. जेनानी की मौत हो गई एवं गोली लगने से उनका सहायक घायल हो गया । सिंध के राज्यपाल कामरान खान ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने पुलिस से विवरण की मांग की है ।
२. इसी माह त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. धरमदेव राठी की भी हत्या की गई थी । उनके वाहन चालक हनीफ लेघारी ने ही उनकी हत्या की थी । डॉ. राठी ने हत्या के पूर्व अपने मित्रों के साथ होली मनाई थी, उसका द्वेष करते हुए हनीफ ने गरदन दबाकर डॉ. राठी की हत्या की थी ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान हिन्दुओं के निवास के लिए सुरक्षित न होने से, वहां के हिन्दुओं को भारत आना ही उचित ! |