कनाडा में भारतीय उच्चायुक्तालय के बाहर खालिस्तानियों द्वारा किए प्रदर्शनों का प्रकरण
नई दिल्ली – कनाडा के टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायुक्तालय के बाहर कुछ दिन पूर्व खालिस्तानियों ने प्रदर्शन किए । इस कारण भारतीय उच्चायुक्त एक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए नहीं जा सके । इस विषय में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित कनाडा के उच्चायुक्तालय को नोटिस भेजकर सुरक्षा में लापरवाही करने का उत्तर पूछा है । साथ ही इस विषय पर उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है ।
इस सप्ताह कनाडा में हमारे राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों की कार्रवाइयों के बारे में हमारी गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए कनाडा के उच्चायुक्त को कल तलब किया गया था: विदेश मंत्रालय pic.twitter.com/x4aI4GiI5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
विदेश मंत्रालय में भेजी नोटिस में कहा है कि, कनाडा को विएन्ना समझौते के विषय में रखना चाहिए । साथ ही प्रदर्शन करने वालों के विरोध में कठोर कार्यवाही करनी चाहिए । हमें आशा है कि कनाडा सरकार हमारे उच्चायुक्तालय के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी, जिससे वे खुले वातावरण में काम कर सकेंगे ।
संपादकीय भूमिकापिछले कुछ दशकों से कनाडा खालिस्तानी कार्यवाहियों का अड्डा बना है । यह ध्यान में रखते हुए भारत को केवल उत्तर मांग कर न रुकते हुए वहां पनप रहे खालिस्तानवाद को नष्ट करने के लिए प्रयत्न करना आवश्यक ! |