‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ को चित्रण के लिए आवश्यक सामग्री !

‘‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ वैज्ञानिक भाषा में आध्यात्मिक शोध करने का एकमेवाद्वितीय एवं ऐतिहासिक कार्य कर रहा है । इस विश्वविद्यालय के कुछ साधक संतों के मार्गदर्शन के अनुसार विविध स्थानों की यात्रा कर महान भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर संग्रहित कर रहे हैं । विविध उपकरणों की सहायता से वे चित्रण एवं छायाचित्रण कर रहे हैं । इससे आगामी अनेक पीढियों को यह धरोहर उपलब्ध हो सकेगी । इस दृष्टि से ‘Shenoy Lightings’ प्रतिष्ठान के १ x २ फुट आकार के ५ एल.ई.डी. बल्ब की (LED lights की) आवश्यकता है । इस एक बल्ब का मूल्य १ लाख २० सहस्र रुपए है ।

जो पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमी यह बल्ब अर्पण के रूप में दे सकते हैं अथवा खरीदने के लिए धनरूप में यथाशक्ति सहायता करने के इच्छुक हैं, वे निम्नांकित क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक

श्री. अभिजित सावंत – 8793678178

संगणकीय पता : [email protected]र्m

डाक पता : श्री. अभिजीत सावंत, ‘भगवतीकृपा अपार्टमेंट्स’, एस-१, दूसरी मंजिल, बिल्डिंग ए, ढवळी, फोंडा, गोवा ४०३४०१.

यदि इसके लिए धनादेश (चेक) देना चाहते हैं, तो वह ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ के नाम से भरें ।

यदि यह बल्ब खरीदने के लिए अर्पणदाता को पूर्ण राशि देना संभव नहीं है, तो वे यथाक्षमता अर्पण कर इस धर्मकार्य में सहयोग दें ।’

– (पू.) पृथ्वीराज हजारे, व्यवस्थापकीय न्यासी, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय (१८.१.२०२३)