लंदन में भारतीय उच्चायुक्त पर लगा तिरंगा उतारा गया था
अमृतसर (पंजाब) – लंदन में भारतीय उच्चायुक्त पर लगे राष्ट्रध्वज को उतारकर राष्ट्रध्वज का अपमान करने के प्रकरण में लंदन पुलिस ने खालिस्तानी अवतार सिंह खंडा को बंदी बनाया है । खंडा प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ इस खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का सदस्य है । साथ ही वह ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ से जुड़े कुुवंत सिंह खुराना का लडका है । खांडा पाकिस्तान में छिपे ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ के प्रमुख सदस्य परमजीत सिंह पम्मा का नजदीकी मित्र है । पम्मा के आदेशानुसार ही अवतार सिंह कार्यवाहियां करता है ।
जिसने अमृतपाल को ट्रेनिंग देकर भेजा भारत, उसने ही लंदन के भारतीय उच्चायोग में हटाया था तिरंगा: अब हुआ गिरफ्तार, बाप भी था आतंकी#AmritpalSingh #Londonhttps://t.co/vQMnzbE3hF
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 22, 2023
पम्मा के बताए अनुसार खांडा ने अमृतपाल सिंह को पंजाब में खालिस्तानी आंदोलन के लिए तैयार किया । इसके उपरांत जॉर्जिया में अमृतपाल सिंह को प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण के लिए ‘सिख और जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी सहायता मिली । अमृतपाल ने वहां सिख धर्म की आवश्यक बातें सीखीं । श्री गुरु ग्रंथ साहिब के विषय में ज्ञान प्राप्त किया, जिससे वह अन्यों के सामने स्वयं को धार्मिक गुरु के समकक्ष दिखा सके ।