विश्व के २६ प्रतिशत लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं !

संयुक्त राष्ट्रों के विवरण द्वारा जानकारी सामने आई !

कैलिफोर्निया – संयुक्त राष्ट्रों द्वारा प्रस्तुत ‘युनाइटेड नेशन वॉटर डेवलपमेंट रिपोर्ट २०२३’ के अनुसार विश्व के २६ प्रतिशत लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है, जबकि ४६ प्रतिशत जनता को स्वच्छता की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । इस विवरण में वर्ष २०३० तक लोगों को स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता की मूलभूत सुविधाएं मिलने के लिए कदम उठाने की सूचना दी गई है । इस विवरण की प्रविष्टि के अनुसार वैश्विक स्तर पर पानी का उपयोग विगत ४० वर्षों से प्रतिवर्ष १ प्रतिशत बढ रहा है । जनसंख्या बढना, सामाजिक-आर्थिक विकास के कारणों से वर्ष २०५० तक वैश्विक स्तर पर पानी का उपयोग प्रत्येक वर्ष १ प्रतिशत बढेगा । इस विवरण के अनुसार तापमान बढने से वर्षा के कारण पानी उपलब्ध होने की मात्रा आगामी कुछ वर्षों में और घटेगी । मध्य अफ्रिका, पूर्व एशिया, दक्षिण अमेरिका आदि देशों में पानी का अभाव है । इन स्थानों में यह अभाव अधिक मात्रा में होने का भय है ।