100 लोगों ने ही किया मतदान !
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) – 19 मार्च के दिन खालिस्तान के लिए ‘जनमत संग्रह 2020’ ( सिखों के लिए स्वतंत्र देश बनाए जाने के लिए मतदान) नाम से मतदान करवाया गया; इसमें केवल १०० सिखों द्वारा ही मतदान किए जाने की बात सामने आई है । इससे ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सिखों ने अलगाववादियों को नकार दिया है, ऐसा स्पष्ट हुआ है । इस जनमत संग्रह के कुछ छायाचित्र प्रसारित हुए हैं जिसमें कुछ लोग ही मतदान स्थल पर दिखाई दे रहे हैं । सामाजिक माध्यमों से भारतीय लोग सिखों को धन्यवाद दे रहे हैं । उन्हीं के कारण यह जनमत संग्रह असफल रहा, ऐसे कहा जा रहा है । जिन्होंने जनमत संग्रह में मतदान किया, उनका भारतीय वीजा रद्द करने की और उन्हें पुनः भारत में न आने देने की मांग की जा रही है ।
Amid Amritpal chase in India, ‘Referendum 2020’ takes place in Brisbane, Australia, here is what we know https://t.co/UkA3qXI7oK
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 19, 2023
प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा इस जनमत संग्रह की घोषणा की गई है । इसके पूर्व भी २९ जनवरी को मेलबर्न में मतदान करवाया गया था । तब इसका विरोध करने वाले भारतीयों पर आक्रमण किए गए थे ।