हमने अमेरिकी ड्रोन को नहीं मार गिराया है ! – रूस

मास्को – अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूसी लडाकू विमानों ने १५ मार्च को अमेरिकी ड्रोन ‘एमक्यू-९’ को मार गिराया था । अमेरिका ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब रूसी विमान और अमेरिकी ड्रोन काला सागर के ऊपर मंडरा रहे थे, तथापि रूस ने यह स्पष्ट किया है कि उसने किसी अमेरिकी ड्रोन को मारकर नहीं गिराया । इस घटना के उपरांत दोनों देशों में संघर्ष की स्थिति निर्माण हो गई है ।

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गत अनेक मासों से काला सागर में तनाव बना हुआ है । रूसी और अमेरिकी विमान यहां प्राय: उडान भरते हैं, किन्तु यह पहली बार है जब दोनों के विमान एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये । अमेरिका ने कहा कि दो रूसी एसयू-२७ लडाकू विमानों ने काला सागर में उसके ड्रोन को मार गिरायाहै । अमेरिकी वायुसेना के जनरल जेम्स हैकर ने रूस की कार्रवाइयों को अत्यंत दायित्वहीन  और प्रक्षोभक बताया है । दूसरी ऒर रूस ने अमेरिका के आरोपों को निरस्त कर दिया है