वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में भारत, पाकिस्तान एवं चीन के संबंध तनावपूर्ण हैं तथा उनमें संघर्ष होने की संभावना है । यदि पाकिस्तान एवं चीन भारत के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं, तो भारत के आकामक भूमिका लेने की संभावना है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा चीन तथा पाकिस्तान के विरुद्ध सैनिकी कार्रवाई द्वारा उत्तर देने की संभावना है ।
चीन-पाकिस्तान से और बिगड़ेंगे भारत के रिश्ते, उकसावे का मोदी सरकार देगी करारा जवाब, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावाhttps://t.co/P8t9OhAKd2
— News18 Hindi (@HindiNews18) March 9, 2023
अमेरिका को चीन से सर्वाधिक संकट !
अमेरिका के संसद में राष्ट्रीय गुप्तचर विभाग के संचालक एवरिल हैन्स ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं नेतृत्व को सर्वाधिक संकट है । वैश्विक स्तर पर अमेरिका के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सबसे बडे संकट के रूप में उभर कर आई है । गत पूरे वर्ष रूस को कर रही सहायता से चीन हमारे लिए अधिक संकटकारी बन गया है । अब चीन हमारी प्राथमिकता बन गया है । चीन पूर्वी एशिया में बडी शक्ति बनना चाहता है । उसे पूरे विश्व को अपनी मुट्ठी (पकड) में रखना है ।