इस्लामाबाद में महिलाओं की फेरी पर पुलिस का लाठीचार्ज !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा निकाली गई फेरी के समय हिंसा हुई । उस समय फेरी की महिलाओं और पुलिस में मारपीट हुई । प्रेस क्लब के समीप यह घटना हुई । ‘पुलिस ने फेरी निकालनेवाली महिलाओं पर लाठीचार्ज कर फेरी रोकने का प्रयास किया’, ऐसा आरोप लगाया गया है ।

१. इस फेरी में तृतीय पंथ के लोगों का भी सहभाग था । पुलिस ने बताया कि, फेरी में सहभागी होने के लिए तृतीय पंथ के लोगों द्वारा प्रयास करने पर यहां भ्रम की स्थिति निर्माण हो गई। फेरी में चल रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फेरी रोकने का प्रयास किया ।

२. इस फेरी में मंत्री शेरी रहमान भी सहभागी हुई थी । उन्होंने ट्वीट कर भ्रम की स्थिति निर्माण होने के विषय में कहा, ‘इस्लामाबाद की पुलिस द्वारा एक छोटी और शांतिपूर्ण फेरी पर किया लाठीचार्ज निरर्थक था । इसका मैं निषेध करती हूं । इस घटना की जांच होनी चाहिए ।’ पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने भी लाठीचार्ज का निषेध किया ।