वेब सिरीज की भाषा अश्लील और अभद्र !
नई देहली – देहली उच्च न्यायालय ने वेब सिरीज ‘कॉलेज रोमान्स’के दिग्दर्शक सिमरप्रीत सिंह और अभिनेत्री अपूर्वा अरोरा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया है । आदेश देते हुए न्यायालय ने कहा, ‘इस वेब सिरीज में प्रयुक्त भाषा अश्लील, अभद्र और वीभत्स है । इससे, युवाओं के विचार दूषित होंगे ।’
Language in TVF web series 'College Romance' obscene, vulgar; had to use earphones to watch it: Delhi High Court orders FIR
Read more: https://t.co/XCVpijDnjt pic.twitter.com/SG5WJVAJBm
— Bar & Bench (@barandbench) March 7, 2023
न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे चेंबर में ईयर फोन लगाकर हमें यह वेब सीरीज देखनी पड़ी, इतनी अश्लील भाषा इसमें है । इसमें का संवाद किसी को सुनाया भी नहीं जा सकता । अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती । यह भाषा, सामान्य नागरिकों की मानसिकता का विचार करें, तो शालीनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी ।’’
संपादकीय भूमिकावेबसिरीज से हिंसा और अश्लीलता फैल रही है; इसलिए, इसपर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने नियमावली जारी की है । फिर भी, इसपर किसी का अबतक नियंत्रण नहीं हो पाया है । इसलिए, ऐसे कृत्य अभी भी जारी हैं । सरकार को जनहित में इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए ! |