६ पारंपरिक पनडुब्बियां बनाने पर होगा समझौता !
नई देहली – जर्मनी के चान्सलर ओलाफ स्कोल्ज २ दिवसीय भारत दौरे पर राजधानी देहली पहुंचे हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की । साथ ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी चान्सलर स्कोल्ज भेंट करने वाले हैं । स्कोल्ज की भेंट में भारत और जर्मनी के बीच ६ पारंपरिक पनडुब्बियां संयुक्त रुप से बनाने को लेकर समझौता होने वाला है । स्कोल्ज के साथ वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल है । २६ फरवरी को वे बंगलुरू जाने वाले हैं ।
German Chancellor Olaf Scholz arrived in Delhi for a two-day visit to India from February 25-26. He met PM Modi at Rashtrapati Bhavan.#PMModi #NarendraModi #rashtrapatibhavanhttps://t.co/9HOv7mtLBW
— ABP LIVE (@abplive) February 25, 2023
इस भेंट के विषय में भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि, ‘जी-४’ का हिस्सा होने से जर्मनी और भारत अंतर्राष्ट्रीय सूत्रों पर एकत्रित काम करते हैं । जी-४ यह समूह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पक्के स्थान के लिए एक दूसरे का समर्थन करते हैं । इस समूह में ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान शामिल हैं । भारत और जर्मनी के बीच आर्थिक समझौता है । जर्मनी युरोपियन युनियन में भारत का सबसे बडा व्यापारी भागीदार है । साथ ही जर्मनी भारत के प्रमुख १० वैश्विक भागीदारों में से एक है ।