पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तें पालन करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दिवालिया होने की कगार पर खडे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रानिधि की शर्तें मान्य करने के लिए संसद में एक विधेयक पारित किया है । यदि पाकिस्तान मुद्रानिधि की शर्तों का पालन करता है, तो उसको लगभग ९ सहस्र करोड रुपए का ऋण मिलेगा । इन शर्तों में पाकिस्तानी सेना के आर्थिक प्रबंध में कटौती करना, कर(राजस्व) बढाना, पेट्रोल एवं डिजल के मूल्य बढाना आदि समाहित हैं ।