१० वर्ष पुराने आधारकार्ड अद्यतन कराने के लिए ‘भारतीय विशिष्ट पहचानपत्र प्राधिकरण’ का आवाहन (अपील) !

नई देहली – ‘भारतीय विशिष्ट पहचानपत्र प्राधिकरण’ ( यूनिक आयडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के पास सब नागरिकों के आधारकार्ड की जानकारी संकलित करने का दायित्व है । प्राधिकरण ने २० फरवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर खाता से भारतीय नागरिकों का आवाहन किया है कि यदि वे पिछले १० वर्षों में आधारकार्ड पर अंकित जानकारी अद्ययावत न की हो, तो अवश्य कर लें । इसमें अपनी ‘पहचान’ और ‘निवास का पता’ अद्ययावत करने के लिए कहा गया है । यह जानकारी ऑनलाईन अपलोड करने का शुल्क २५ रुपए है, तो ऑफलाईन जमा करने का शुल्क ५० रुपए है, यह भी प्राधिकरण ने बताया है ।

भारत सरकार ने सब नागरिकों को ‘आधारकार्ड’ जारी करने की योजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान प्रदान की है । इस योजना का आरंभ २९ सितंबर २०१० को हुआ था ।