भारतीयों के विरोध का परिणाम !
लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के अवसर पर उनकी पत्नी रानी कैमिला ने कोहिनूर हीरा लगा मुकुट धारण न करने का निर्णय लिया है । कहा जा रहा है कि यह भारतीय समाज के विरोध का परिणाम है । ब्रिटिशों ने भारत से लूट कर कोहिनूर हीरा अपने पास रख लिया था । इसलिए आरंभ से ही भारतीयों द्वारा इसका विरोध कर उसे भारत को वापस देने की मांग की जा रही है । आगामी ६ मई को राज्याभिषेक समारोह संपन्न होगा ।
A diamond that the Indian government says was stolen will be removed from the coronation crown by the Palace and replaced by some of Queen Elizabeth's diamonds when Camilla becomes Queen Consort later this year. pic.twitter.com/cOo07ft4aW
— Sunrise (@sunriseon7) February 14, 2023
रानी कैमिला ने अब रानी मेरी का मुकुट धारण करने का निर्णय लिया है । इसमें भी कोहिनूर के समान हीरा लगाया गया है, परंतु कहा जा रहा है कि उसे भी ब्रिटिशों ने अन्य देश से लूट कर लाया है ।
संपादकीय भूमिकाअब यह हीरा भारत लाने हेतु भारत सरकार को प्रयास करने चाहिए ! |