ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में रानी कैमिला कोहिनूर हीरा लगा मुकुट नहीं धारण करेंगी !

भारतीयों के विरोध का परिणाम !

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के अवसर पर उनकी पत्नी रानी कैमिला ने कोहिनूर हीरा लगा मुकुट धारण न करने का निर्णय लिया है । कहा जा रहा है कि यह भारतीय समाज के विरोध का परिणाम है । ब्रिटिशों ने भारत से लूट कर कोहिनूर हीरा अपने पास रख लिया था । इसलिए आरंभ से ही भारतीयों द्वारा इसका विरोध कर उसे भारत को वापस देने की मांग की जा रही है । आगामी ६ मई को राज्याभिषेक समारोह संपन्न होगा ।

रानी कैमिला ने अब रानी मेरी का मुकुट धारण करने का निर्णय लिया है । इसमें भी कोहिनूर के समान हीरा लगाया गया है, परंतु कहा जा रहा है कि उसे भी ब्रिटिशों ने अन्य देश से लूट कर लाया है ।

संपादकीय भूमिका 

अब यह हीरा भारत लाने हेतु भारत सरकार को प्रयास करने चाहिए !