बीजिंग (चीन) – अफ्रीकी देशों को कर्ज देकर उन्हें आर्थिक गुलाम बनाने की तैयारी में रहने वाला चीन अब वहां सैन्य अड्डा बनाने की तैयारी में है । इसके लिए चीन ने १३ देशों को चुना है । इसके पहले चीन ने अफ्रीका के जिबुती देश में अपना सैन्य अड्डा बनाया है । चीन का दावा है, ‘जिबूती का सैन्य अड्डा केवल प्रशासकीय आवश्यकताओं के लिए है ।’ चीन भले ही ऐसा कहता होगा, तो भी उसने वहां उसकी लडाकू नौका तैनात की है । वर्तमान में वहां ४० नौ सैनिक हैं ।
अमेरिकी रक्षा विमान ने वर्ष २०२१ के ब्योरे में कहा था कि, चीन अफ्रीकी देशों में उसका सैन्य अड्डा बनाने का प्रयास कर रहा है । वर्तमान में वहां ४६ बंदरगाह बनाए हैं अथवा उन्हें आर्थिक सहायता की है । यह बंदरगाह चीन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं । चीन ने मोजांबिक देश के बीरा में नौ सेना का अड्डा बनाया है । चीन अफ्रीका के पश्चिम किनारे पर इक्वेटोरियल गिनी देशों में भी सैन्य अड्डा बनाने का विचार कर रहा है । चीन ने इस देश को कर्ज दिया है ।