प्लास्टिक की रीसाइकिल बोतलों से बनाई गई जैकेट पहनकर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे संसद !

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ८ फरवरी के दिन संसद में हल्के नीले रंग की जैकेट पहनकर आए थे । यह जैकेट कपडे की न होकर प्लास्टिक की रीसाइकिल बोतलों से बनाई गई है । ‘इंडिया एनर्जी वीक‘ कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने यह जैकेट प्रधानमंत्री मोदी को भेंट दी थी ।

पेट्रोल पंप और एलपीजी एजेन्सी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ऐसा गणवेश बनाने की इस कंपनी की योजना है । एक गणवेश बनाने के लिए कुल २८ रीसाइकिल बोतलों का प्रयोग किया जाता है । कंपनी ने प्रतिवर्ष १० करोड प्लास्टिक की बोतलों का पुन: प्रयोग करने की योजना बनाई है । इस कारण पर्यावरण की रक्षा होने में सहायता होगी और पानी की भी बडी मात्रा में बचत होगी । बाजार में इस जैकेट की कीमत २ सहस्र रुपए है ।