असदुद्दीन ओवैसी द्वारा व्यर्थ का प्रश्न !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब हुए दंगों को लेकर ‘बीबीसी न्यूज’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वृत्तपत्र (डॉक्युमेंट्री) बनाया था । उसपर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है । अब म. गांधी की हत्या करनेवाले गोडसे पर चलचित्र बनाया गया है । उसपर प्रधानमंत्री प्रतिबंध लगाएंगे क्या ? मैंने यह चलचित्र देखा है । इसमें गोडसे ने ‘गांधी की हत्या क्यों की’ यह बताता है । मोदी विरोधी डॉक्यूमेंट्री में अडचन है; किंतु गांधी की हत्या करनेवाले चलचित्र पर कोई अडचन नहीं’’, ऐसी आलोचना एम.आई.एम. के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने की है । आनेवाली २६ जनवरी को ‘गांधी-गोडसे : एक युद्ध’ यह हिन्दी चलचित्र प्रदर्शित होनेवाला है ।
महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे की फिल्म भी होगी ब्लॉक? PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री बैन करने पर बोले ओवैसी – https://t.co/KzH2OCoGiv
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 23, 2023
संपादकीय भूमिका
|