‘सीट बेल्ट’ न लगाने से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गल्ती स्वीकार कर क्षमा याचना की !

पुलिस वसूल करेगी  ५० सहस्त्र रुपए दंड (जुर्माना)!

(‘सीट बेल्ट ’ अर्थात चार पहिया वाहन में बैठते समय सुरक्षा हेतु शरीर चारों और लिपटा जाने वाला (बेल्ट) पट्टा)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

लंडन (ब्रिटन) -ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सामाजिक माध्यम (सोशल मीडिया के लिए) से एक वीडियो बनाया था। उसमें वे गाड़ी में बैठते हुए ‘सीट बेल्ट’ निकालते है । ब्रिटन में ‘सीट बेल्ट’ न लगाना दंडनीय अपराध है ।

ऋषि सुनक ने गल्ती स्वीकार कर क्षमा मांगी । फिर भी जांच करने के कारण ब्रिटेन पुलिस उनसे ५०० पाउंड (आसपास ५० सहस्र रुपये) दंड वसूल करेगी ।