इस्लामाबाद – कश्मीर प्रश्न पर पाकिस्तान द्वारा पुनः तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग की गई है । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बालोज ने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांति प्रस्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका एवं तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का स्वागत करेगा । इसके पूर्व भी अमेरिका समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदायों की कश्मीर संबंधी भूमिका का पाकिस्तान ने हमेशा स्वागत ही किया है । l
भारत शुरू से ही कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है ।
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर फिर अलापा पुराना राग,पढ़िए पूरी डिटेल#indiapakistan #IndiaTVHindihttps://t.co/INBIYICXZf
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) January 13, 2023
कश्मीर प्रश्न पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध पहले से ही कऱ रहा है । भारत की स्पष्ट भूमिका यह है कि जम्मू-कश्मीर का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है एवं पाकिस्तान ने भारत का कुछ क्षेत्र अवैध रूप से अपने कब्जे में लिया है ।
संपादकीय भूमिकालगातार भारत विरोधी भूमिका लेनेवाले पाकिस्तान को सरकार ऐसी भाषा में सबक सिखाए जो उसकी समझ में आए ! |