इस्लामाबाद – अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास की इमारत खरीदने वालों की रेस में इस्रायल और भारत सबसे आगे हैं । पाकिस्तान के वृत्तपत्र ‘द डॉन’ के वृत्तानुसार इस इमारत के लिए सबसे अधिक बोली इस्रायली समूह द्वारा लगाने के उपरांत दूसरे क्रमांक भारत का आता है । विशेषता यह है कि पाकिस्तान का ‘रियल स्टेट’ समूह तीसरे क्रमांक पर है ।
The highest bidder is a Jewish group, followed by an Indian and a #Pakistani realtor.https://t.co/LvNRWranIx
— IndiaToday (@IndiaToday) December 27, 2022
१. इस्रायल के समूह ने पाकिस्तानी दूतावास के लिए ५४ करोड ४० लाख रुपए की बोली लगाई है, तो भारत के समूह ने ४० करोड रुपए की बोली लगाई है । ३२ करोड की बोली लगाने वाला पाकिस्तानी समूह तीसरे क्रमांक पर है । इस इमारत में एक समय अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय था ।
२. इस इमारत का राजनैतिक स्थायी दर्जा वर्ष २०१८ में समाप्त हो गया था । माना जा रहा है कि, आर्थिक संकटों का सामना करने वाले पाकिस्तान ने यह दूतावास बेचने का निर्णय लिया है ।
३. दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि, ये इमारत वॉशिंगटन के प्रतिष्ठित परिसर में हैं । पाकिस्तान की शाहबाज सरकार के मंत्रीमंडल ने यह इमारत बेचने की सहमति दी है । वर्तमान में पाकिस्तान पर ६० लाख करोड रुपयों का कर्ज है और इसे नया कीर्तिमान माना जा रहा है ।