गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के महंत मार्तंड पशुपति को बंगाल के सिलीगुडी से मंजूर अहमद नामक व्यक्ति ने पत्र द्वारा ‘आप हिन्दुत्व के विषय में बहुत बोलते हो । इस्लाम सर्वोच्च है तथा रहेगा, इन्शाअल्लाह आप को मिटाना पडेगा, आपका सिरच्छेद करना पडेगा । मोदी-योगी आपको बचा नहीं पाएंगे’ ऐसी धमकी दी । महंत ने साहिबाबाद पुलिस को यह जानकारी दी, साथ ही धमकी देनेवाले को बंदी बनाने की मांग की है । कहा जा रहा है कि दो माह में महंत को मिली यह पांचवीं धमकी है । १७ अगस्त २०२२ को भी महंत मार्तंड को पत्र भेज कर सिर काटने की धमकी दी गई थी । मार्तंड पशुपति नेपाल के पशुपति अखाडे के महंत हैं ।
गाजियाबाद: पशुपति अखाड़े के महंत को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, 1500 किमी दूर स्पीड पोस्ट से भेजी गई चिट्ठी#Ghaziabad #ThreatLetter
More Updates: https://t.co/YzXGNIJVIL
Must Watch: 👇👇https://t.co/vnTHOywH0U
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 20, 2022
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार होते हुए महंतों को ऐसी धमकियां मिलना अपेक्षित नहीं । सरकार को इस प्रकरण में अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ! |