कीव (यूक्रेन) – रूस द्वारा यूक्रेन पर किए आक्रमणके उपरांत आरंभ हुआ युद्ध अभी भी जारी है । रूस द्वारा ड्रोन से यूक्रेन के ओडेशा शहर पर किए गए आक्रमण से वहां की बिजली आपूर्ति पूरी तरह खंडित हो गई है । यहां १५ लाख से भी अधिक मानव निवास है । बिजली ना होने से जल पूर्ति के साथ अन्य मूल आवश्कताएं बाधित होने से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है ।
Russia launched new drone attacks in Ukraine overnight, knocking out power to 1.5 million people in and around Odesa. #SundayTODAY pic.twitter.com/qBUpBX18aM
— TODAY (@TODAYshow) December 11, 2022
अन्य शहर के नागरिक ओडेशा के लोगों को भोजन उपलब्ध करने का प्रयत्न कर रहे हैं । बिजली की आपूर्ति पूर्ववत होने में अनेक दिन लगने की संभावना है, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने ऐसा कहा है ।