नाइजेरिया की मस्जिद में की गई गोलीबारी में १२ लोगों की मृत्यु

अबूजा (नाइजेरिया) – शहर के फुंटुआ भाग की मॅगमजी मस्जिद में नमाज के समय हुई गोलीबारी में मस्जिद के इमाम सहित (मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला) १२ लोगों की मृत्यु हो गई । कहा जा रहा है कि आक्रमण करने वालों ने इस समय कुछ लोगों का अपहरण भी किया है । आक्रमणकारियों ने अपहरण किए लोगों के परिवार से फिरौती की मांग की है । इसके साथ ही लोगों को खेती के लिए अनुमति लेने और सुरक्षा शुल्क भरने को भी कहा गया है । नाइजेरिया के कुछ समूह लोगों की हत्याएं करते हैं अथवा फिरौती के लिए उनका अपहरण करते हैं । वे लोगों से खेती की सुरक्षा के लिए पैसों की मांग करते हैं ।

१. नाइजेरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी ने कहा कि द्वेषभावना रखने वालों ने ऐसा घृणास्पद काम किया है । ऐसे द्वेषी लोगों के सामने देश कभी भी नहीं झुकेगा और उन पर विजय पाकर ही दिखाएगा ।

२. ओवो शहर के सेंट फ्रांन्सिस चर्च में ६ माह पूर्व गोलीबारी हुई थी । इसमें ५० से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी । अनेक लोग घायल हो गए थे । साथ ही एक व्यक्ति का अपहरण भी किया गया था ।